भीखमदास ठाकुरबाड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान कृष्ण की छठी


पटना। राजधानी के बाकरगंज स्थित भीकम दास ठाकुरबाड़ी में हर्षो उल्लास के साथ भगवान कृष्ण की छठी का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुरबारी आए और वहां चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। जिसके धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। आपको बता दें हर वर्ष की भांति इस साल भी ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से श्री कृष्ण भगवान की छठी के पर्व को मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु केवल पटना ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी आए हुए थे। आपको बताते चलें की भीखम दास ठाकुरबारी का इतिहास लगभग 400 साल पुराना है। और ठाकुरबाड़ी में पारंपरिक तरीके से रामनवमी एवं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। लोग दूर-दूर से आकर इसमें शरीक होते हैं। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी के महंत जय नारायण दास जी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण जन्म लेने के बाद पालना में छठी के दिन ही करवट बदलते हैं। जिसके खुशी के चलते यह त्यौहार मनाया जाता है। आम जनमानस से हमारा यह संदेश है की आज जो सनातन संस्कृति खतरे में है उसको उबारने का काम करें और बढ़ चढ़कर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। 400 सालों से ठाकुरबारी नित्य रूप से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने की कम कर रही है। जो आगे भी जारी रहेगी। हमारी अपील है की भेदभाव को भूलकर धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में हिंदू धर्म के युवा अपना योगदान दें।  भगवान सभी श्रद्धालुओं के मनोकामना को पूर्ण करें। ।इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद थे। इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। श्रद्धालु आकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।

  

Related Articles

Post a comment