सिवान जिले में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने हेतु 260 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ



पटना:- माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आज सिवान जिले में विद्युत क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया। 


मुख्यमंत्री जी ने 222 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र एवं सम्बद्ध लाईन बे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 10 करोड़ 12 लाख की लागत से आन्दर प्रखंड के सोनकारा में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य तथा 8 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से सिवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में 9 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से मशरख–महाराजगंज 132 केवी संचरण लाईन के द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग एवं सम्बद्ध लाईन बे का निर्माण तथा 9 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से महाराजगंज प्रखंड के माधोपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया।


इन सभी योजनाओं पर कुल 260 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत व्यय होगी। इनके पूर्ण होने से सिवान जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ होगी। 

उक्त अवसर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी श्री राहुल कुमार के साथ विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment