मुजफ्फरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा कृष्ण जन्माष्टमी : राधा-कृष्ण रूप सज्जा में बच्चों ने मनमोहा


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के कांटी नेशनल हाईवे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चे श्रीराधा-कृष्ण के रूप में घर से ही सजकर आए।इस मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विश्व बिहारी श्रीवास्तव और आचार्या नीतू कुमारी ने श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया।यह दृश्य इतना भव्य था कि सभी भावविभोर हो गए  सभी की वेश भूषा व रूप सज्जा देखकर सभी तालियां बजाने को मजबूर हो रहे थे।विद्यालय के प्रांगण श्रीराधा-कृष्ण के जयकारों से गुंज उठा। छात्रों ने गीता के उपदेश, भजन और श्रीराधा-कृष्ण संवाद प्रस्तुत किए। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहें।

  

Related Articles

Post a comment