कटिहार : पुलिस की लोगो बनी बाइक के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

20.225 एल एल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। 


कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा काली मंदिर के पास मनसाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर शाम एक पुलिस वाली लोगो लगी पल्सर बाइक चालक एवं एक अन्य को बाइक पर से 22  बोतल इंपोरियर ब्लू विदेशी शराब एवं 500 एम एल की 24 केन बियर बरामदगी के साथ दो शराब तस्कर को मनसाही पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.दोनो शराब तस्कर में एक नगर थाना क्षेत्र के नासिरगंज निवासी मो पप्पू पिता हलीम अंसारी  एवं सहायक थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका निवासी डब्लू हरिजन पिता अरूण बासफोर को गिरफ्तार किया। इस अभियान में मनसाही थाना के एसआई राधा प्रसाद यादव एवं एसआई कृष्णा कुमार सदलबल मौजूद थे,वहीं मनसाही थाना के एसआई राधा प्रसाद यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्यवाई में जुट गई है। बता दे मनसाही पुलिस द्वारा शराब माफिया पर कारवाई होने से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त है।

  

Related Articles

Post a comment