कटिहार : बरारी से भगायी गई लड़की को 72 घंटा में पुलिस ने पुणे से बरामद किया .
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2026
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत बरारी से भगायी गई लड़की को बरारी पुलिस ने 72 घंटा में पुणे से बरामद करने में सफलता पाई . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि बरारी थाना कांड संख्या 12/26 दिनांक 13-01-26 धारा 137(2)/96/352/3(5) BNS में पीड़िता लड़की काल्पनिक नाम x उम्र 13 वर्ष थाना बरारी जिला कटिहार को सकुशल 72 घंटों में महाराष्ट्र के पुणे से बरामद कर लिया गया है. तथा संबंधित अभियुक्त मिथिलेश कुमार उम्र 22 वर्ष पे स्व उपेन्द्र स्वर्णकार सा फुलवरिया वार्ड 07 थाना कोढा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है .


Post a comment