कटिहार : शशांक सौरभ ने पुन: लिया सीओ का प्रभार।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।

कटिहार जिले के मनसाही में अंचलाधिकारी के रूप में शशांक सौरव ने पुन: योगदान कर लिया। पूर्व में सरकारी पत्र के आलोक में अंचलाधिकारी शशांक सौरभ का तबादला मनसाही से पूर्णिया धमदाहा होने के बाद उन्होंने बीते 12 जुलाई को अपना योगदान भी कर लिये थे। मगर पुन: सरकारी पत्र के आदेश के आलोक में पूर्व के आदेश को रद्द होने के बाद अंचलाधिकारी शशांक सौरभ ने पुन: पूर्णिया धमधाह के अंचलाधिकारी का प्रभार राजस्व अधिकारी को सौंपने के बाद पुन: 31 जुलाई को मनसाही वापस लौट गए और मंगलवार को पुन: मनसाही के अंचलाधिकारी के रूप में अपना योगदान दे दिया। योगदान के बाद अंचलाधिकारी शशांक सौरभ ने कहा कि लंबित कार्यों को समय से निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

  

Related Articles

Post a comment