कटिहार : मनिहारी नगर पंचायत की सामान्य परिषद की बैठक में आयोजित


मानसून के दौरान नगर सौन्दर्य की फूल प्रूफ तैयारी



मंगलवार को मनिहारी नगर पंचायत सभागार में सामान्य परिषद की बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार ऊर्फ लाखो यादव ने की ।

बैठक में भाग ले रहें विभिन्न वार्ड के  पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान की दिशा में अपने अपने प्रस्ताव रखे। मानसून के दौरान नगर क्षेत्र में आनेवाली समस्याओं के समाधान की दिशा में फूलप्रूफ कार्ययोजना के संबंध में निर्णय लिये गये । 

बैठक में लिये गये प्रसताव के संबंध में मुख्य पार्षद ने जानकारी दी कि बरसात से पूर्व विभिन्न वार्डों में होनेवाली जलजमाव ,साफ सफाई ,नाला उड़ही , प्रकाश की समुचित व्यवस्था निर्बाध बनाये रखने ,सावन माह में गंगातट पर शिव भक्त कांवरियों की सुविधा को लेकर गंगातट पर आवश्यक निर्माण किर्य कराये जाने को लेकर निर्णय लिये गये हैं। कुछ वार्डों में गर्मी  के दिनों में जल स्तर नीचे उतर जाने की दशा में उत्पन्न पेयजल संकट की समस्या से निजात के लिए जलमीनार बनाने के भी प्रस्ताव लिये गये ।कहा कि बरसात में वार्डों में जल जमाव ,नाली का गंदापानी सड़क पर न बहे इस दिशा में अभी से ही पर्याप्त एहतियाती कदम उठाये जा रहें।जगह जगह क्षतिग्रस्त नाला का मरम्मत कार्य किये जा रहे हैं।बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान,उप मुख्य पार्षल शुहम पोद्दार ,लक्खी देवी ,ओम गुप्ता ,गुलाब चौधरी ,श्रवण साह ,अनुज मंडल , सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment