भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सरदार धर्म सिंह के निधन पर शोक . 26 जनवरी को अंतिम अरदास में जुटेंगे गणमान्य देंगे श्रद्धांजलि
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2026
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर को रिपोर्ट
भारतीय सेना के पूर्व सैनिक सरदार धर्म सिंह के निधन पर शोक . 26 जनवरी को अंतिम अरदास में जुटेंगे गणमान्य देंगे श्रद्धांजलि . पुत्र सेना में है सुबेदार . 19 62 एवं 1971 के युद्ध में सिख रेजिमेंट के धर्म सिंह ने दुश्मन के दांत खट्टे किये थे . 1977 में सेवानिवृत हुए
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के सरदार नगर वार्ड चार के निवासी सिख रेजिमेंट के तेज-तर्रार सैनिक सरदार धर्म सिंह के निधन से शोकाकुल क्षेत्र में 26 जनवरी को गुरूतेग बहादुर ऐतिहासिंक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा . पूर्व सैनिक के शोकाकुल परिवार हरवंश सिंह , हरदीप सिंह , दिल्ली में पद स्थापित सुबेदार सरदार हरनेक सिंह , पुत्री हरजीत कौर , हरविंदर कौर , अमरजीत सिंह , रविन्दर सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक सरदार धर्म सिंह ने सन 1961 में सेना में भर्ती हुए . सन 1962 भारत चीन युद्ध एवं 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध सिख रेजिमेंट के तेज-तर्रार सैनिक धर्म सिंह ने दुश्मन के दांत खट्टे किये थे . सन 1977 में सेना से अवकाशप्राप्त करने के बाद भी देश भक्ति का जज्बा अपने में समेटे कार्य करते रहे . समाज में भी उनका काफी योगदान रहा है । दिल्ली सेना मे पदस्थापित सुबेदार हरनेक सिंह ने सर्व साध संगतों एवं देश भक्तों से पिता की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 26 जनवरी को शरीक होने की अपील की है .


Post a comment