कटिहार : बरारी के अभय मिश्रा, सनोज यादव को विहार सरकार खेल प्राधिकार ने डेढ़ लाख का प्रोत्साहन चेक प्रदान किया बरारी में हर्ष

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला नगर पचायत  बरारी का लाल कजाकिस्तान के स्थाना में हुए जुजुत्सु वर्ल्ड चैम्पीयनसिप 2O23 खेल से   वापस अपने वतन लौटे खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा व सनोज कुमार यादव को पटना के ज्ञान भवन में बिहार के खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रविन्द्र शंकरण एंव अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एव युवा विभाग की हरजोत कौर बम्हरा के द्वारा दोनो खिलाड़ियों को डेढ़ डेढ़ लाख रुपये का प्रोत्साहन  चेक  देकर सम्मानित किया.दोनो खिलाड़ी  नगर पंचायत  बरारी हाट के निवासी डी. के. मिश्रा का पुत्र है. सम्मान समारोह का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की गई थी. जिसमें शैंबो संघ के कुल 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें कटिहार जिला के 12 खिलाड़ी- सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर शामिल है. बिहार जुजुत्सु संघ के कुल 28 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जिला जुजुत्सु संघ के 13 खिलाड़ी‌ शामील थे. कटिहार जिला में पहली बार इतने खिलाड़ियों को सम्मान मिलने से खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. सरकार  के द्वारा सीनियर खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल में दो लाख सिल्वर मेडल में डेढ़ लाख एवं रजत पदक में एक लाख रुपया विजेता को दिया गया है. वहीं जूनियर खिलाड़ियों को डेढ़ लाख और एक लाख एवं 75 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है.  जिला जुजुत्सु संघ के सचिव सह संयुक्त सचिव सतीश कुमार सिंह एवं  जिला शैंबो संघ के सचिव चांदनी कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिभा की खोज जारी है. बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को नए रूप से सुदृढ़ कर सारे कार्यों को खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले प्रत्येक प्रखंड एवं प्रत्येक पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों के प्रतिभा खोज का काम शुरू कर दिया है.संघ के सतीश कुमार सिंह चांदनी कुमारी बिहार सरकार के द्वारा प्रतिभा खोज खिलाड़ियों के लिए कटिहार पूर्णिया किशनगंज एवं अररिया जिले का प्रभार शैंबो संघ के अभय कुमार मिश्रा सनोज कुमार यादव को भार सौपा गया है. बरारी में दोनो खिलाडी का भव्य स्वागत किया गया

  

Related Articles

Post a comment