कटिहार : भवानीपुर गाँव में 44O वोल्ट तार पोल सड़क पर जानलेवा बना. कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है विद्युत पोल

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट 


र्काटहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत  सेमापुर विद्युत सेक्सन के मोहना चांदपुर पंचायत के भवानीपुर गाँव में विद्युत विभाग का 44O वोल्ट संचालित विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है. हादशे को निमंत्रण दे रहा विद्युत पोल की शिकायत के बावजूद विद्युत विभाग चिरनिंद्रा में सोया हुआ है.  मोहनाचांदपुर पंचायत के वार्ड 11 समिति सदस्य  प्रतिनिधि  गया पंडित के घर के आगे करीब दो माह से बिजली विभाग को पोल व्यवस्थित करने को ग्रामीण ने कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों को कोई असर नही . ग्रामीण पुलिस महतो,अयोधी सहनि, कन्हैया पंडित,सुनील राम, विनोद रविदास,खंतर महतो,सहित ग्रामीण ने अविलम्ब पोल तार की जाँच कर दुरुस्त कराने की अपील की.

  

Related Articles

Post a comment