विधानसभा प्रभारी और जिला जद यू समस्तीपुर से नियुक्त प्रखंड प्रभारी की संयुक्त बैठक आयोजित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर



समस्तीपुर : जिला के जद यू प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रदेश पार्टी से नियुक्त विधानसभा प्रभारीयों और जिला जद यू समस्तीपुर से नियुक्त प्रखंड प्रभारीयों का संयुक्त बैठक आयोजित हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद सह जद यू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने किया। इस बैठक में जिले के प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कय्यूम अंसारी ने 20 प्रखंडों के पंचायत कमेटी गठन का समीक्षा किया। इस समीक्षात्मक बैठक में 18 प्रखंडों का पंचायत स्तरीय कमेटी जिला पार्टी को प्राप्त हुआ एवं शेष 02 प्रखंडों के अध्यक्षों को 07 जुलाई 2023 तक जिला कार्यालय पर जमा करने को कहा। प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल में जिला जद यू समस्तीपुर पंचायत स्तर की कमेटी गठन में अव्वल स्थान पर है।

साथ ही दिनांक 15 जुलाई 2023 को बिहार जद यू प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा दरभंगा में प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक करेंगे। जिसमें समस्तीपुर जद यू के सभी 20 प्रखंड अध्यक्ष एवं 04 नगर परिषद् अध्यक्ष को दरभंगा प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक में भाग लेना है। इस मौके पर गजेन्द्र चौरसिया, किरण रंजन, रामनाथ रमण, सुनील भारती, रविंद्र यादव, रीना चौधरी, अंजनी पटेल, साधना सदा, राजकुमार सिंह, संजीव कुशवाहा, अखिलेश सिंह, रंधीर कुमार, किशोरी प्रसाद सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, अशोक पटेल, सुनील कुमार कुशवाहा, सर्वेदु कुमार, महेंद्र प्र० महतो, रामनारायण सिंह, अब्दुल समद खान, कृष्णदेव पासवान, धर्मदेव कुशवाहा, संजय कुमार राय, अफरोज अहमद, रंजीत महतो, विनोवा राम, प्रेम पासवान, बिरिया देवी, प्रमोद मिलिंद, कौशल सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार, सुबोध सिंह,अनस रिजवान, मुकेश कुमार, तबरेज अंसारी, डॉ अमित कुमार मुन्ना,रज़ा अहमद, अरुण पासवान, राजकुमार साह आदि उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment