ड्रीम सी यू टी एकेडमी संस्थान का हुआ उद्घाटन ।

मोतिहारी।केंद्रीय विश्वविद्यालय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सही मार्गदर्शन देने वाली कोचिंग संस्थान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए  । एमएस कॉलेज के बगल में आकाश मार्ट के सामने ड्रीम सी यू ई टी एकेडमी नामक संस्थान का शुभारंभ किया गया। मोतिहारी शहर की यह पहली संस्था है। जो सभी विषयों का संपूर्ण ज्ञान देकर छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई है पिछली परीक्षा में इस संस्था के 10 में से 7 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लिया है। उक्त जानकारी देते हुए। संस्था के शिक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि संस्था शुभ आरंभ में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता संघ सदस्य बिहार स्टेट बार काउंसिल राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे मुख्य अतिथि ब्रावो फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पांडे रहे। वही ऑनलाइन उद्घाटन आईपीएस स्पेशल सेक्रेट्री गृह विभाग बिहार सरकार विकास कुमार वैभव के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित अभिषेक आनंद, अमन गौतम, अमिया रंजन, आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, रितेश कुमार सिंह,एसके श्रीवास्तव, राजू कुमार रंजन कुमार अभिषेक पाठक आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment