जमीनी विवाद में अधेड़ की कुल्हाड़ी कि हत्या, एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी एक की हालत नाजुक,
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
कटिहार/ ब्यूरो रिपोर्ट - बिहार सरकार लगातार भूमि विवाद को खत्म करने के लिए हर शनिवार को प्रत्येक थाने में थानाध्यक्ष के साथ अंचलाधिकारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जाता है लेकिन बिहार के कटिहार जिले मे भू माफियाओं के साथ अधिकारियो के मिली भगत के कारण जमीनी विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण बिहार सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.आज शनिवार के देर शाम कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मलहरिया गाँव में दो पड़ोसियों के बीच भूमि विवाद में खूनी जंग का रूप ले लिया. पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अधेड़ संजय मंडल की निमर्म हत्या कर दीगई... जिनमे एक ही परिवार के चार लोग बूरी तरहा जख्मी हो गए है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.. मृतक के पत्नी अनिता, पुत्र रजनीश सहित चार जख्मी हो गया है जिनका इलाज समेली पीएचसी मे चल रहा है और गंभीर रूप से जख्मी रजनीश कुमार पूर्णियाँ के एक को नीजी अस्पताल मे जिंदिगी और मौत से दो दो हाथ कर रहा है..मौके पर पोठिया ओपी पुलिस पहुँच कर जाँच कर रही है और सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए है....
Post a comment