मधुबनी सिविल सर्जन व डीपीएम को दिया गया भावभीनी विदाई



किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ दयाशंकर निधि को विदाई समारोह का आयोजन कर

भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर सिविल सर्जन के कार्यकाल की 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री वीडियो भी दिखाई गई. तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान सुजाता कुमारी एएनएम के द्वारा स्वागत गान गाया गया,मौके पर डॉ. अजय नारायण प्रसाद, मोहम्मद इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब, मुन्ना मेहता के द्वारा भी  गीत गाया गया. मौके पर सिविल सर्जन के कार्य की सराहना करते हुए डॉक्टर सीके सिंह ने कहा की डॉ सुनील कुमार झा अपने कार्यकाल में विभाग का कोई कार्य करने से हिचकिचाते नहीं थे। कर्मियों के बीच अपनी पहचान छोड़ गए इसलिए सभी कर्मी उनके द्वारा किए गए कार्यो का अनुसरण करते हुए विभाग को ऊंचा उठाने का काम करेंगे। विदित हो कि सिविल सर्जन का स्थानांतरण  निदेशक प्रमुख नर्सिंग बिहार सरकार तथा तत्कालीन जिला कार्यक्रम प्रबंधक का स्थानांतरण शेखपुरा जिले में किया गया है.


सराहनीय रहा सिविल सर्जन का कार्यकाल :


विदित हो कि सिविल सर्जन का कार्यकाल कोविड महामारी तथा टीकाकरण जैसी चुनौति से भरा रहा सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल मधुबनी में 08  अप्रैल 2020 को सदर अस्पताल में अपना योगदान दिया. कोरोना एक नई बीमारी थी जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर सहयोग तथा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन से निरंतर कार्य किया गया और कोविड महामारी का बेहतर प्रबंधन किया गया उसके बाद  टीकाकरण में फैली भ्रांतियों को भी दूर करने में स्वास्थ्य कर्मियों तथा सिविल सर्जन की अहम भूमिका रही सर्जन ने कार्यकाल के दौरान  कई अवैध नर्सिंग होम तथा जांच केंद्रों पर भी लगाम लगाई गई.

समारोह में सिविल सर्जन डॉ ऋषि कांत पांडे,एसीएमओ डॉ आर के सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी  डॉ विनोद कुमार झा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर, डॉ कुणाल कौशल, डॉक्टर सीके सिंह, डॉ अजय नारायण प्रसाद,  सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आदि मौजूद थे!

  

Related Articles

Post a comment