बेगुसराय में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम ने 12 आदमखोर आवारा कुत्तों को मारने में सफल

प्रशान्त कुमार,बेगुसराय बिहार

बेगूसराय में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम ने बछवाड़ा पहुंच कर चार पंचायत के बहियार में कुल बारह आवारा कुत्तों को मारने में सफल रहा । कुत्ता मारने के लिए टीम पहुंचने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी.वही टीम के द्वारा लोगों से आवारा कुत्तों के ठहराव के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया । जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बात कर चयनीत स्थानों पर कुत्ता खोजने का काम शुरु कर दिया.एक के बाद एक आवारा कुत्तों को मारने का शिलशिलास शुरु हो गया.वन एवं पर्यावरण विभाग की टीम ने सबसे पहले बछवाड़ा पंचायत के बहियार पहुंचकर एक के बाद एक आवारा कुत्तों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. टीम ने बछवाड़ा बहियार में कुल सात कुत्तों को अपना शिकार बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया. बछवाड़ा बहियार के बाद भिखमचक पंचायत व अरबा पंचायत के बहियार में ग्रामीणों के साथ करीब तीन घंटे तक चक्कर लगाते रहा लेकिन एक भी आवारा कुत्ता कहीं नजर नहीं आया.वन एवं पर्यावरण के आखेटक टीम ने कादराबाद पंचायत के बहियार पहुंचकर  एक के बाद एक कुल पांच कुत्तों को अपना निशाना बनाते हुए मौत का घाट उतार दिया. ग्रामीणों के द्वारा टीम को भरपुर सहयोग किया गया. वही तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद के द्वारा वन एवं पर्यावरण के आखेटक से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हे हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिये. मामले को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि बछवाड़ा व भगवानपुर में विगत कई माह से आवारा कुत्तों ने आंतक मचा रखा था. जिसको लेकर पटना वन एवं पर्यावरण विभाग की टीम से शक्ति कुमार को टीम के साथ बछवाड़ा बुलाया गया है.जिसके बाद आवारा कुत्तों मारना शुरु कर दिया गया है अब तक 12 आवारा कुत्तों को मार गिराया गया है, उम्मीद है कि एक दो दिन में आवारा कुत्तों समाप्त कर दिया जाएगा । बताते चलें कि विगत आठ माह से अरबा, कादराबाद ,रुदौली, भिखमचक, बछवाड़ा ,रानी एक एवं रानी दो पंचायत में आवारा कुत्तों ने अब तक सात लोगों को नोच नोच कर मार डाला वहीं लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.ग्रामीणो व जनप्रतिनिधि के द्वारा बार बार प्रशासन से शिकायत किये जाने बाद आवारा कुत्तो के आंतक से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के निर्देश पर तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना के आखेटक श्री शक्ति कुमार ने अपने पांच सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार की सुबह बछवाड़ा पहुंचकर स्थानीय थाना की मदद से विभिन्न पंंचायत के बहियार पहुंचकर आवारा कुत्तों को मारना शुरु कर दिया,

  

Related Articles

Post a comment