

पीसी स्कूल के चेयरमैन संजय मिश्रा को पितृशोक, शोक की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सकरपुरा के चेयरमैन संजय कुमार मिश्रा के पिता पटसा निवासी शिक्षाविद सह पूर्व प्रधानाचार्य विरेंद्र नारायण मिश्रा के निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त है। शिक्षा जगत में स्वर्गीय विरेंद्र नारायण मिश्र का काफी योगदान रहा है। उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति हमेशा से जागृत किया। उनके निधन पर पूर्व विधायक राजकुमार राय, सुनील कुमार पुष्पम,राजद नेता रामनारायण मंडल, हसनपुर के विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव, शिक्षाविद सह समाजसेवी रामकिशोर राय, बैद्यनाथ झा, विदुर जी झा, सकरपुरा के मुखिया रामसखा राय, रंजीत राय समेत कई शिक्षाविद व गण्यमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a comment