पटना के इस्कॉन मंदिर DGP विनय कुमार पहुंचे, पूजा अर्चना किए, सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किए।।



पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।सेंट्रल एसपी दीक्षा और कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर और आसपास की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है।इसी बीच, बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी इस्कॉन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने बिहारवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।डीजीपी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और शिकायतों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।।

  

Related Articles

Post a comment