हसनगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस।

हसनगंज - नवाज शरीफ 

हसनगंज प्रखंड के सभी बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम के साथ अपने पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव की अगुवाई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर पार्टी की स्थापना दिवस में पाट्री को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया. बताया आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. साथ ही पार्टी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. देश तरक्की के शिखर को छू रहा है. मौके पर मौजूद पाट्री के कला संस्कृति के जिला अध्यक्ष ज्योतिष कांत कुअंर व भाजयुमो महामंत्री प्रशांत कुमार झा ने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी विकास कर रही है. साथ ही आज हमारा देश पूरे विश्व में मजबूत शिखर पर पहुंच चुका है. सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की जरूरत है. बताया 2024 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने  जा रही है. जिसको लेकर हम लोगों को कार्य करने की जरूरत है. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती का संकल्प लेते हुए कार्य करने की शपथ ली. जिसको लेकर कला संस्कृति के जिलाध्यक्ष ज्योतिष कांत कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना हुई थी. जिसको लेकर आज 6 अप्रैल पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, कला संस्कृति के जिलाध्यक्ष ज्योतिष कांत कुअंर, भाजयुमो महामंत्री प्रशांत कुमार झा, धन्ना लाल यादव, खगेश्वर यादव, राजकुमार मंडल, रंजीत कुमार साह, उत्तम कुमार भगत, सुबोध चौहान, मंगल महाल्दार, शंभू कुमार आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment