बेगुसराय में पुस्तकालय आम चुनाव कराएंगे भोला चौधरी


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी प्रखण्ड के श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के आगामी सत्र के लिए होने वाले आम चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है । पुस्तकालय के संरक्षण समिति की बैठक मे चुवाव के लिए शिक्षक भोला चौधरी को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया। संरक्षण समिति के संयोजक आनंद चंद्र झा ने कहा कि पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य भोला चौधरी निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में विगत तीन सत्रों से शून्य खर्चे पर निष्पक्ष एवं विश्वसनीय रूप से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाना एक बड़ी उपलब्धि है। संरक्षण समिति ने उन पर भरोसा जताते हुए निर्वाचन की सारी जिम्मेवारियां उन पर सौंपी है। वही नव मनोनीत निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस पुस्तकालय की अपना संविधान है एवं संवैधानिक तर्ज पर चुनाव की परंपरा रही है।आगामी दिसंबर माह में पुस्तकालय का द्विवार्षीय आम चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को नियमाकूल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना उनका लक्ष्य है। इधर आम चुनाव  को लेकर संभावित प्रत्याशियों की चहल-पहल पुस्तकालय में तेज हो गई है। दूसरी ओर निर्वाचन पदाधिकारी के मोनोयन पर पुस्तकालय के संरक्षण समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, रामानंद अज्ञानी, रामचंद्र केशरी, वैद्यनाथ केशरी , सचिव पवन सुमन, उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल, प्रतिनिधि संतोष गुड्डू, पूर्व अध्यक्ष जयदेव सान्याल, सिधेश आर्य, सीताराम केसरी, सहसचिव प्रिंस परमार, मनीष कुमार, नीरज राय, अनुभव आनंद आदि ने बधाई दी।

  

Related Articles

Post a comment