बेगूसराय के प्रतिष्ठित उड़ान स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान ।

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय के प्रतिष्ठित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक स्वर्णिम दिवस रहा | इस दिन उड़ान इंटरनेशनल स्कूल को “ ब्रेनफीड “  जो की शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने वाली राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका है। इस पत्रिका के द्वारा उड़ान इन्टरनेशनल स्कूल को पूरे भारतवर्ष में श्रेष्टतम 500 विद्यालयों के श्रेणी में चयनित किया गया | 11 नवम्बर 2022 को देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नॉएडा में “ ब्रेनफीड “ के द्वारा स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड -2022 आयोजन में विद्यालय के निदेशक  सुमन सौरभ को सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन के सकारात्मक परिणाम के लिए  उनकी प्रशंसा की और विद्यालय को इस श्रेणी में आने पर बधाई भी दी

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक मटिहानी विधानसभा के पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को दिया और साथ ही साथ विद्यालय के सकारात्मक  कार्य  की सराहना की उन्होंने पुनः विद्यालय के प्रचार्य दीपक कुमार शर्मा को उड़ान इंटरनेशनल स्कूल को पूरे भारतवर्ष में श्रेष्ठतम 500 विद्यालयों में चयनित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया, जिनके नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य किया है |

निदेशक ने विद्यालय के अभिभावकों को भी धन्यवाद अर्पण किया और उनके पुरजोर सहयोग के लिये उनका आभार जताया | उन्होंने विद्यालय के बच्चों को अपने कार्य शैली से , अपने कठिन परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और यह वादा किया की विद्यालय  परिवार उनके विकास के लिये तत्पर रहेगा और हरसंभव मदद विद्यालय परिवार की तरफ से मिलता रहेगा |

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डा० सुरेश प्रसाद राय ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा की विद्यालय ने अपने कार्यशैली एवं लग्नशीलता से न सिर्फ बेगूसराय के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रही है अपितु साथ ही साथ उन्हें आगे जीवन मे सफल होने के लिए एक नया आयाम प्रदान कर रही है ।

  

Related Articles

Post a comment