बेगुसराय दरोगा ने चौकीदार की पिटाई, वर्दी में ही थाने की हाजत में किया बंद

नेहा कुमारी की रिपोर्ट



बेगूसराय में दरोगा ने बेरहमी से चौकीदारी  को पिटाई कर हाजत में बंद कर दिया है। दरअसल पूरा मामला बेगूसराय का है जहां सब पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने ही थाना के चौकीदार को जमकर पिटाई कर दी और उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया। बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर जाने को लेकर चौकीदार और दरोगा  के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दरोगा ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल चौकीदार को इलाज कराने के बजाये दरोगा राजीव कुमार ने उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया। पूरा मामला बेगुसराय के बखरी थाने की है। जहां रात्रि गश्ती के  दरोगा राजीव कुमार ने चौकीदार नंदकिशोर पासवान को ड्यूटी पर जाने को कहा था। किसी कारण बस चौकीदार में ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर चौकीदार को दरोगा राजीव कुमार ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल चौकीदार नंदकिशोर पासवान और पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर दरोगा राजीव कुमार आग-बबूला हो गया और मारपीट कर बुरी तरह से चौकीदार को जख्मी कर दिया। पिटाई से घायल चौकीदार का किसी ने फोटो और वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकीदार को खाकी वर्दी में ही हाजत में दरोगा ने बंद कर दिया। चौकीदार के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गयी उससे साफ जाहिर होता है कि दरोगा  राजीव कुमार को किस बात को लेकर इतनी चोट पहुंची थीं कि चौकीदार को पिटाई कर वर्दी में ही हाजत में बंद कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बखरी डीएसपी चंदन कुमार को जांच का आदेश दिया गया है। प्रथम दृष्टया में ड्यूटी पर जाने को लेकर कहासुनी हुई है जिसको लेकर मारपीट हुई है। बखरी डीएसपी को एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

  

Related Articles

Post a comment