लोकसभा चुनाव भयमुक्त कराने को लेकर बरारी पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लेग मार्च .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में कराये जाने को लेकर बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर पंचायत बरारी के शांति नगर , सिवाना गाँव , घुसकी , गौरीडीह , बलुआ , मड़पा आदिवासी टोला , सुजापुर , कालिकापुर आदि गाँवों एवं बाजारों में पुलिस बल पैदल फ्लेग मार्च करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग भयमुक्त होकर करने की अपील भी की. फ्लेग मार्च में दर्जनों बल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान कराने को ग्रामीण को फ्लेग मार्च के माध्यम से संदेश देते गये. फ्लेंगमार्च में थाना के पुलिस अधिकारी एवं बल मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment