पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशीःएकता भवन में मिली लाश, पिता बोले- दिपावली पर घर आना चाहता था, छुट्टी नहीं मिली
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Nov-2024
- Views
बिहार की राजधानी पटना में 2 नवंबर 2024 दिन शनिवार की सुबह एक ASI ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में ASI की लाश मिली है। मौके पर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम जाँच कर रही है ۔۔ ASI पुलिस लाइन में तैनात थे। जो आरा के रहने वाले थे। जहां बॉडी पड़ी है, वहां से सटे बहुत सारे बेड हैं। एक छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं।पटना सेंट्रल सिटी एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया कि आज सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में जानकारी मिली थी एक एएसआई पटना पुलिस लाइन में तैनात थे ۔बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं ۔ASI अजीत कुमार अपने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली है ۔ सिर में गोली के निशान भी है ۔ASI अजीत कुमार अपने सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली है जिसकी जांच की जा रही है एफएसएल की टीम को जांच करने के लिए बुलाया गया है ۔बैरक में आसपास की रहने वाले पुलिसकर्मियों का भी बयान लिया गया है ۔डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है ۔परिजन भी आ गए हैं ۔उनलोगों से भी बातचीत की जा रही है ۔ASI का सर्विस रिवाल्वर भी जप्त किया गया हैऔर पूरे मामले की जांच की जा रही है।।
Post a comment