बेगुसराय जिले के प्रसिद्ध गंगा ग्लोबल बीएड कालेज के सत्र 2025-2027 का तीन दिवसीय इनोग्रेशन सह ओरियंटेशन का कार्यक्रम आयोजित। शिक्षक का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।इससे बढ़कर कोई कार्य नहीं है: विधान पार्षद सर्वेश कुमार


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ




बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के सत्र 2025-27 का तीन दिवसीय इनोग्रेशन सह ओरियंटेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के निदेशक सह बिहार विधानपरिषद सदस्य सर्वेश कुमार, बीएड कालेज प्राचार्य डॉ नीरज कुमार, एमबीए कालेज प्राचार्य डॉ सुधा झा, गंगा ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार तथा बीएड प्राध्यापकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सर्वेश कुमार ने नये प्रशिक्षुओं को संबोधित कर कहा कि शिक्षक का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बढ़कर कोई कार्य नहीं है। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तीन बार गोल्ड मेडल प्राप्त हो चुका है किन्तु कई सत्र में द्वितीय स्थान पर रहे हैं। प्राचार्य डॉ सुधा झा और प्राचार्य अनिल कुमार ने भी नये प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।

द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु ने स्वागत किया। रौशन कुमार और शालिनी प्रिया ने स्वागत भाषण दिया। स्वागत गीत एवं मोटिवेशनल गीत प्रस्तुत किया मेघना कुमारी, आरती कुमारी, अदिति कुमारी, कृति प्रभा, साक्षी रानी, शालिनी प्रिया, शुभम कुमारी, प्रिती कुमारी, रिंकी कुमारी, सोनू कुमार, रिकेश कुमार, आदित्य कुमार, स्नेहा भारती, अनुपम कुमारी, नेहा कुमारी ने प्रस्तुत किया। हारमोनियम पर संगत किया सुहानी कुमारी तथा नाल पर संगत किया नंदू मालाकार ने। उक्त अवसर पर परवेज़ यूसुफ़ द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु नाटक कौन बनेगा शिक्षक? की प्रस्तुति की गई। नाटक में शिवम कुमार, आरती कुमारी, अदिति कुमारी, रूचि कुमारी, कन्हैया कुमार,  दिवाकर कुमार, निलेश कुमार,  साक्षी कुमारी, शिवम कुमार ने भाग लिया। सहयोग किया सौरभ कुमार व सोनू कुमार किया।

सहायक प्राध्यापक प्रो सुधाकर पांडेय, प्रो परवेज़ यूसुफ़, डॉ अंजली, प्रो अमर कुमार, डॉ कामायनी कुमारी, प्रो विपिन कुमार, डॉ अनिथा एस, डाॅ अविनाश कुमार, प्रो कुन्दन कुमार, डॉ राजवंत सिंह, प्रो पिंटू कुमार, प्रो डी नियाज़ के साथ कार्यालय कर्मी एवं सहयोगियों ने तथा नये प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को अपना-अपना परिचय दिया। 

मंच संचालन प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने किया।

  

Related Articles

Post a comment