खालसा पंथ के पंचम गुरु अरजन देव जी महाराज की 418 वां महान शहीदी गुरुपर्व 8 से 10 जून को मनाने को बैठक में प्रस्ताव पारित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के उत्तरी भण्डारतल पंचायत में माता मुखौ कौर सम्पत्तौ कौर ट्रस्ट गुरु द्वारा भण्डारतल में मंगलवार को सरदार चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सर्व साध संगत , स्त्री सत्संग सभा, युवा खालसा दल एवं प्रबंधक कमिटि की मैराथन बैठक में खालसा पंथ के पंचम गुरु अरजन देव जी महाराज की महान शहीदी गुरुपर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया . प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि 8 ,9 , 10 जून को तीन दिवसीय गुरुपर्व का आयोजन किया जायेगा. गुरुपर्व को लेकर 4 जून से 8 जून तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी . स्त्री सतसंग सभा द्वारा 18 मई से 7 जून तक प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में सुखमनी साहिब का पाठ होता रहेगा . तीन दिवसीय गुरुपर्व के मध्य दिन विशाल नगर कीर्तन निकालने की तैयारी की जायेगी जिसमें खालसा युवा दल एवं स्त्री सतसंग  की अहम भूमिका रहेगी . गुरुपर्व के सफल संचालन में गुरुपर्व समिति का गठन कर अध्यक्ष गुरमीत सिंह , उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह कालू , निगरानी समिति अध्यक्ष सरदार बीमल सिंह को सर्व सहमति से नामित किया गया. बैठक में महासचिव सुमेर सिंह , जसवीर सिंह , सत्यदेव सिंह , अवध किशोर सिंह , भोलू सिंह , शन्नी सिंह , उपेन्द्र सिंह राजू , नरेन्द्र सिंह , डब्लू सिंह , भजन कौर , छोटू सिंह , संदेश कौर , रेखा कौर , गुरुप्रीत कौर , कुलवंत कौर , मनी कौर , सुरजीत कौर सहित गुरुपर्व की तैयारी बैठक में शामिल होकर भव्य रूप से मनाने का  प्रस्ताव पारित किया . हेडग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने अरदास कर बैठक का समापन कराया .

  

Related Articles

Post a comment