दीप से घर में लगी भीषण आग! - एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलसे

मुजफ्फरपुर : जिले के काजीमोहम्द थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में देर रात एक घर में जलते दीपक से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सोए हुए लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए है. झुलसे हुए लोगों में पति-पत्नी समेत उनके तीन छोटे बच्चे शामिल है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही है. वही सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम, स्थानीय लोगो की मदद से काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, तबतक घर में रखे कई कीमती सामान भी पूरी तरह जल चुकी.


इधर स्थानीय लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहा सभी का इलाज चल रहा था लेकिन स्थिति को देखते हुए पटना ले जाया गया.


इधर परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसको लेकर रातभर हंगामा होता रहा. स्थिति बिगड़ते देख शुक्रवार सुबह परिजन झुलसे हुए मरीजों को कई एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए.


इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और उचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 


वही स्थानीय लोगो ने बताया की दीपक जलने से आग लगने की घटना घटी है जिसमे 5 लोग झुलस गए है सबको बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment