

तेज रफ्तार कहर नगर निगम के गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचला।।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2024
- Views
पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के बहादरपुर पुल पर नगर निगम की गाड़ी ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचला घटना स्थल पर के कुछ दूरी पर ट्रैफिक चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मी ने टेंपू पर राजेश्वरी हॉस्पिटल ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही उसके बाद स्थानीय लोगो ने नगर निगम की ट्रक में जम कर किया तोड़फोड़,घटना स्थल पर पहुची पुलिस,लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमाटम के लिए पीएमसीएच भेजा, नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी का ड्राइवर हुआ फरार। ऑफ कैमरा वहा के प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ठोकर मार कर ड्राइवर भाग रहे थे, ड्राइवर पुरी तरह से शराब के नशे में धुत था,बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था,नगर निगम का गाड़ी और जोरदार धक्का मारा,जिससे व्यक्ति बहुत दूर जाकर गिरा।वही सूत्रों की माने तो लोगों का कहना है कि जितने भी नगर निगम के गाड़ी के ड्राइवर है सभी शराब के नशे में धुत रहते है।।

Post a comment