समस्तीपुर मंडल में एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Sep-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर, 18 सितम्बर : मण्डल रेल कार्यालय परिसर, समस्तीपुर में "एक कदम स्वच्छता की ओर" अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री आलोक कुमार झा द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और अपने कार्यस्थल, घर और समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।शपथ ग्रहण के बाद परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में, अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद दिया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
Post a comment