मधुबनी-जदयू जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर गहमागहमी,फैसले के लिए सीएम को किया गया अधिकृत

किशोर कुमार ब्यूरो 

जनता दल यूनाइटेड के मधुबनी जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए गहमागहमी देखी गई!इसे लेकर पार्टी हाईकमान के निर्देश पर चंद्रा कॉम्प्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजकिशोर साफी एवं जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक जियाउद्दीन खान के देखरेख मे जदयु के जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया  शुरू की गई!बताते चले की जदयु जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 7लोगो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया!जिसमें अजीत कुमार राय के नामांकन पर्चा को अवैध घोषित कर रद्द कर दिया गया!इसके बाद कुल 6 उम्मीदवार विनोद सिंह कुशवाहा,सत्येन्द्र कामत,केदार भंडारी,सीमा मंडल,प्रमोद गुप्ता एवं सत्यनारायण !यादव मैदान मे रह गए!जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक ने बताया की सर्वसम्मति से इन 6उम्मीदवारों मे से किसी एक नाम पर सहमति बनानें की कोशिश की गई!लेकिन ऐसा नहीं हो सका!इसलिये सभी के सहमति से जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के निर्णय के लिए पार्टी हाईकमान को सौप दिया गया!सीएम नीतीश कुमार का जो भी फैसला होंगा!वह सभी को मान्य होंगा!सूत्रों से मिल रहीं जानकारी के अनुसार जदयु जिलाध्यक्ष पद के लिए विनोद सिंह कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा हैं!विनोद सिंह कुशवाहा ने बताया की जीत के प्रति वे पूरी तरह आश्वस्त हैं!वहीं जदयु किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव  राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने भी विनोद सिंह कुशवाहा की जीत का दावा किया हैं!उन्होंने कहा की लगातार विनोद सिंह कुशवाहा पार्टी को जिला मे मजबूत करने के कार्य करते आ रहे हैं!वे हमेशा पार्टी के कार्यकमों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं!उनके जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को मजबूती मिलेगी!

  

Related Articles

Post a comment