बेगूसराय में इंटर नामांकन के लिए अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी प्रखण्ड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में इंटर नामांकन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ विद्यार्थी परिषद् ने तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभाविप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रत्येक छात्रों से 11 वीं में नामांकन के नाम पर  बोर्ड द्वारा तय शुल्क से दो सौ रुपए से पांच सौ रुपए अधिक वसूली की जा रही है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार व् प्रिंस सिंह परमार ने कहा कि उक्त विद्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। नामांकन एवं अन्य मदों में प्रत्येक साल छात्रों से अवैध उगाही की जाती रही है। पठन-पाठन व्यवस्था पूर्णत: ठप है। परिषद द्वारा बार-बार आंदोलन किया जा रहा है परन्तु शिक्षा विभाग द्वारा एचएम  पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे कि विद्यालय लूट_खसोट का अड्डा बन गया है। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि मध्य विद्यालय बखरी को आदर्श विद्यालय का दर्जा प्राप्त है लेकिन विगत 3 सालों से एचएम के संरक्षण में लाखों की अवैध वसूली हुई हैं। विभाग ऐसे भ्रष्ट एचएम को निलंबित करें तथा उनके कार्यकाल में हो रहे हैं भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराएं।  विद्यार्थी परिषद शिक्षा में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। एचएम के मनमानी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा। नगर सह मंत्री रविंद्र कुमार, शिवम जलान ने कहा कि बखरी के अन्य विद्यालय में भी अवैध वसूली की सूचना मिल रही है। जांच के नाम पर एचएम से मोटी रकम वसूल पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी चुप्पी साधे हैं। देर शाम समाचार प्रेषण होने  तक आंदोलन स्थल पर किसी पदाधिकारी के हस्तक्षेप नहीं होने के कारण आंदोलन जारी रहा। मौके पर विकास मेहता, अनुराग केसरी, सुमित केसरी, छोटू केसरी, रितिक शास्त्री, कृष्णा कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में आंदोलन आंदोलनकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर विद्यालय के एचएम सुरेंद्र पासवान ने बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक सारे काम संचालित किए जा रहे हैं। छात्रों से ली जाने वाली रकम की रसीद दी जा रही है। लगाए गए तमाम आरोप झूठे तथा मनगढ़ंत है।

  

Related Articles

Post a comment