बेगुसराय बखरी में पुलवामा के शहीदों जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी नगर परिषद में पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर अभाविप ने शहीद जवानों के नाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। बखरी मुख्य बाजार के अंबेडकर चौक पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सेना  के शौर्य व पराक्रम की सराहना करते हुए पुलवामा के बलिदानियों को याद किया। बखरी थाना के एसआई सज्जन यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को हमारे सीआरपीएफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को याद कर आज भी भारतीयों की आंखें नम हो जाती है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश और निराशा फैल गई थी। भारत पुलवामा हमले की बरसी के दिन 14 फरवरी के उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर उन वीर शहीदों को याद करता है, जिन्होंने दुनिया के सबसे बुरे आतंकी हमलों में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इस घटनाक्रम ने देशवासियों को एक साथ खड़ा होकर आतंकवाद के खिलाफ एक समृद्ध भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता को महसूस कराया। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। देश के अंदर जब कभी हमले हुए है सेना ने डटकर मुकाबला किया है। पुलवामा की करवाई को सम्पूर्ण विश्व ने देखा है। यही हमारा आज का भारत है। देश के अंदर और बाहर राष्ट्रविरोधी ताकतों से लडने का सामूहिक संकल्प विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने लिया है।यह हमला ने देश को एक सशक्त और सुरक्षित भविष्य की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण देने का मौका दिया, जिससे हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। मौके पर नगर उपाध्यक्ष आलोक कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रिंस परमार, संतोष गुड्डू, जयशंकर जायसवाल, नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार, अनुराग केशरी, योगेश कुमार, शिवम जलान, नयन कुमार, विकास मेहता, श्रवण कुमार, शिवपूजन,राहुल, रोहित केशरी, रामू कुमार, विकास सिंह, कन्हैया केशरी, छोटू केसरी, प्रियांशु सिंह, पवन कुमार, नीतीश कुमार, रंधीर कुमार, शंकर पटेल सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment