यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा का उद्घाटन अंचल प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रमुख ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत अन्तर्गत भगवती मंदिर बरारी के भवन में न यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा बरारी के प्रबंधक राणा रजनीश की अध्यक्षता में आयोजित बैक शाखा बरारी का उदघाटन  अंचल प्रमुख पटना गुणा नंद गामी एवं भागलपुर क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर द्वीप प्रज्वलित कर शाखा का उदघाटन किया . बुके देकर बैक प्रमुख का स्वागत किया . तालियों की गड़गड़ाहट से शाखा गूंजती रही . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रबंधक गुणा नंद ने बैंक के सम्मानित ग्राहकों का स्वागत करते हुए कहा कि कई प्रकार से श्रृण का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है . विभिन्न उत्पादों से अवगत कराते हुए कहा कि मखाना उद्योग ल जुड़े श्रृण , शिक्षा श्रृण , मुद्रा श्रृण सहित बैंकिग कार्यो से विस्तार पूर्वक अवगत कराया . क्षेत्रीय प्रमुख ने ग्राहकों को बताया कि बैंकिंग सुविधा सरलता ल प्रदान करने एवं कृषि श्रृण सहित सभी सुविधाएं ग्राहक प्राप्त कर सकते है . साथ हीं श्रृण की वापसी पर ग्राहक  सक्रियता के साथ समय पर वापस करने से कभी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. शाखा प्रबंधक राणा ने  बताया कि बरारी शाखा पिछले 18 माह में हीं 10 करोड़ का व्यापार कर लिया है . इसको एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए  क्षेत्रीय प्रमुख ने बरारी शाखा को मॉडल शाखा बनाने की घोषणा की. उदघाटन मौके पर क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक पी एन. राय , संतोष कुमार , शंकर प्रसाद देव , सुरेन्द्र मंडल , गुलरेज कादरी , अमीत कुमार , केशव भारती झा , राजीव भारती , धनजीत यादव , जीतन यादव , श्याम सुन्दर केडिया , मनोज जयसवाल , सुमीत अग्रवाल , चन्द्रशेखर जयसवाल , अजीत भारती , पंकज यादव , कौशल किशोर यादव , संजय जयसवाल , राजकिशोर यादव , बजरंग अग्रवाल सहित ग्राहक गणमान्य मौजूद रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment