स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड सह अंचल कार्यालय से बीडीओ ने की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार के बरारी प्रखंड अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बीडीओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बरारी परिसर  में साफ सफाई की शुरुआत की . प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज के नेतृत्व में संपूर्ण साफ सफाई का कार्यक्रम में रौनिया एवं लक्ष्मीपुर पंचायत के स्वच्छता कर्मी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया .  कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व को  बताते हुए उन्होंने कहा कि  स्वच्छता सिर्फ काम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और सेवा का रूप है, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में निखार लाता है . स्वच्छता  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए  एक जन-आंदोलन है . कहीं भी गंदगी ना फैलाये .

  

Related Articles

Post a comment