क्षेत्र में गरीबों को अब काम के लिए नहीं लगाना पड़ेगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर : विधायक अजीत कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Dec-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : कांटी विधानसभा क्षेत्र के कांटी व मड़वन क्षेत्रों में गरीबों को अब काम के लिए नहीं लगाना पड़ेगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर। क्षेत्र के जनता के समस्या के निदान के लिए अब हम गांव में ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लगाएंगे जनता दरबार। उक्त बातें कांटी क्षेत्र के सरमसपुर में माई स्थान के समीप भव्य सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कहा.
श्री कुमार ने माई स्थान परिसर में माता का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र के लोगो के लिए सुखः , समृद्धि, अमन चैन शांति की वातावरण बनी रहे इसकी कामना किया। क्षेत्रीय नवनिर्वाचित विधायक अजीत कुमार का स्थानीय लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत और सम्मान किया जिस मौके पर उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों में बिना पद पर रहे हुए भी कांटी विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों का हर को कार्य करवाने में अहम भूमिका निभाई एवं सभी के सुखः व दुःख में रहने की कार्य को किया, इसी का परिणाम स्वरुप है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के जनता ने काफी स्नेह व आशीर्वाद देकर भारी मतों से चुनाव जिताया जिसके लिए वे सभी का आभार प्रकट करते है.
विधायक अजीत कुमार ने कहा कि सरमसपुर के स्थानीय दलित टोला के लोगों ने कई समस्याएं बताई है जैसे की जर्जर सड़क, जमीन संबंधित मामले, आने - जाने में रास्ते की अभाव, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन समेत कई मामले से अवगत कराया है जिसको उन्होंने काफी गंभीरता से लेकर सभी मामले को संज्ञान में लिया है एवं एक सप्ताह में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इसी गांव में ही जनता दरबार लगाकर समस्या को सुनेंगे और उनके निदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
विधायक अजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि सिंह छपरा उच्च विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों को सड़क पार करके जाने में हमेशा खतरा मंडराता रहती हैं एवं इसके निदान के लिए समुचित पहल करने की आग्रह किया जिस पर उन्होंने जल्द ही केंद्रीय विभागीय मंत्री से मिलकर इस पर निदान करवाने के मामले में कार्रवाई करवाने की बात को कहा। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता , जदयू नेता इरफान अहमद दिलकश, प्रमोद पांडे, सहदेव पासवान, शंकर पासवान, जनार्दन त्रिपाठी , प्रभात कुमार त्रिपाठी, भोला त्रिपाठी , हरिहर भगत, विनोद भगत, राजेश चौधरी, विनोद पासवान, मनीष पांडे, नरेश साह, वीरेंद्र कुमार उर्फ गोनू, शंकर पासवान, बैद्यनाथ पासवान, प्रमोद पासवान, सूरज कुमार चौधरी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोगों भी उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..


Post a comment