विधायक ने कांटी- मड़वन के विद्युत समस्याओं पर अधिकारियों के साथ किया बैठक



मुजफ्फरपुर : कांटी- मड़वन के विद्युत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को अपने बीबीगंज स्थित आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री व कांटी विधायक अजीत कुमार ने एक अहम बैठक किया. बैठक में कांटी- मड़वन में सिंचाई सुविधा से वंचित किसानों के खेत तक नया कृषि फीडर बनाने, जले  एवं चोरी गए सभी स्थान पर  एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र के सुधार के लिए  शिविर लगाने , क्षेत्र के सभी जर्जर एल टी लाइन का केबल बदलने वहीं चिन्हित स्थानों पर उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता ने मौके पर उपस्थित अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को तत्काल लंबित कृषि फीडर का कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करने, विद्युत विपत्र के सुधार के लिए कैंप लगाने, एलटी लाइन का जर्जर केवल को बदलने के लिए प्राथमिकता तय कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश  दिया। 

      बैठक में विधायक ने मड़वन प्रखंड के फंदा नोनिया व सहनी टोला, भटौना लक्षण चौक, भटौना भागवत सहनी के टोला, बड़कागांव सहनी टोला में दुर्घटना के अंदेशा वाले 11 केवीए लाइन  को बस्ती से हटाकर मुख्य  सड़क पर शिफ्ट करने का भी सवाल उठाया। अधीक्षण अभियंता ने मौके पर उपस्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को चिन्हित स्थानों का जांच कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा। बैठक में विधायक अजीत कुमार के अलावा अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश , कार्यपालक अभियंता साजिद हुसैन ,सहायक विद्युत अभियंता सत्यपाल ,कनीय अभियंता राजीव कुमार एवं अविनाश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के बाद  अजीत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि अब कांटी मड़वन के इलाकों में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक विद्युत सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए अधिकारियों को हर स्तर पर तत्पर रहना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कार्य में शिथिलता बरतेंगे उन्हें कांटी से बाहर जाना पड़ेगा.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...

  

Related Articles

Post a comment