वैदिक व तांत्रोक्त मंत्रो से गूंजा इलाका : मां काली की हुई महाआरती



मुजफ्फरपुर : शहर के बाह्रणटोली संगत स्कूल प्रांगण बाबा फतेहचंद की जीवित समाधी स्थल पर काली पूजा महोत्सव का 19वां आयोजन हुआ. पूजन आचार्य डाॅ चंदन उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात्री मे मां काली की वैदिक एवं तांत्रोक्त पद्धति से पूजा हूई.सर्वप्रथम गौङी-गणेश की पूजा के उपरांत, वरूण देवता,षोडशमात्रिका, सप्तघृतमातृका, चौसठयोगिनी, महादेवी पूजन, पायसबली, नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल योगिनी के उपरांत मां काली की प्रतिष्ठा की उसके बाद आरती कर हवन कर पूजा संपन्न हुई.


 वहीं शुक्रवार की सुबह हल्दी पूजन एवं रात्री मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ काली महाआरती की गयी।आज शनिवार को अन्नकूट, 551 कन्याओं का कन्यापूजन उपरांत महाप्रसाद बंटेगा साथ ही बंगाल से आये कलाकारों के द्वारा ढाक एवं धनुची नृत्य का आयोजन होगा वहीं संध्या मे विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

     

इस दौरान मुख्य यजमान अमीत कुमार, प्रभात कुमार, पुजारी लड्डू झा,भरत झा,प्रमोद कुमार ओझा,संजय झा,कौशल झा,विजय पांडे,सुमित कुमार, रोहित पांडे,मनीष शर्मा सहित सैकङो श्रद्धालु पूजन एवं महाआरती मे शामिल हुए.


मुजफ्फरपुर से रुपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment