

बेगुसराय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को सिखाएं मूल मंत्र
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Apr-2023
- Views
*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*
बेगुसराय बखरी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में स्वच्छता के वजह से सुरक्षित रहने में सहायता मिलता है। कार्यक्रम का आयोजन सहायक सह फोकल शिक्षक मो फैयाज अहमद ने किया। इस मौके स्वच्छता पर जानकारी देते हुए कहा कि इसके अनेक प्रकार हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता के अंतर्गत दांतों की सफाई, रोज़ाना स्नान, नाखून और बाल कटवाना, साफ सुथरे कपड़े धारण करना, हाथों को साफ रखना है। अपने आसपास के परिसर, कूड़े दान का प्रयोग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गड्ढों में पानी न ही जमने देना चाहिए। स्वच्छ शौचालय के लिए, शौचालय की साफ सफाई, बच्चों के शौच का सुरक्षित निपटान, शौचालय में पानी का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। हाथों की सफाई के बारे में मोहम्मद अहमद ने आगे कहा कि खाने के पहले और खाने के बाद, शौच के बाद, झाड़ू लगाने के बाद, कूड़ा फेंकने के बाद, बाहर से आने के बाद
अपने हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर हैजा, डायरिया, पीलिया,सर्दी,खांसी, बुखार, शूल, त्वचा रोग नेत्र रोग आदि बीमारियाँ स्वच्छता के प्रति उदासीनता से फैलती हैं।
आओ सब मिलकर करें बीमारियों की धुलाई , खाना खाने से पहले करें हाथों की सफाई। मौक़े पर विद्यालय प्रधान सुरेश कुमार, ममता कुमारी, विकास पासवान के साथ बाल प्रेरक राजन कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार, कृष्ण कुमार, अरज कुमार और सभी बच्चे मौजूद थे।

Post a comment