पी सी हाई स्कूल पटसा के छात्र एक दिवसीय परिभ्रमण पर हसनपुर चीनी मिल गए



देहाती क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद पीसी हाई स्कूल पटसा आधुनिक शिक्षा देने की और तेजी से बढ़ रहा है : आरके तिवारी, जीएम हसनपुर चीनी मिल



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा के नवमी कक्षा के 45 छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय परिभ्रमण पर चीनी मिल हसनपुर के लिए रवाना किया गया। स्कूल बस को विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया कि समय-समय पर परिभ्रमण होने पर विद्यालय के अतिरिक्त अन्य ज्ञान से अवगत होने का मौका छात्रों को मिल पाता है, साथ ही छात्र इससे तरोताजा भी होते हैं, जिससे शैक्षणिक कार्य में भी रुचि बढ़ती है। छात्र चीनी मिल भ्रमण कर बेहद प्रसन्न थे। छात्रों का कहना था की हसनपुर में चीनी मिल घूमने के बाद ही पता चल पाता है की चीनी कैसे तैयार होती है या गन्ना से कौन कौन उत्पाद तैयार होते हैं। छात्रों ने कारखाना घूम कर सभी चीजों को बारीकी से देखा, समझा व कर्मियों से इसके संबंध में जानकारी भी ली। छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए बताया की विद्यालय प्रबंधन व चीनी मिल के सामंजस्य के कारण अपने क्षेत्र के उद्योग की जानकारी उन्हें मिली। जिससे उन्हें आगे शैक्षणिक कार्यों को करने में काफी सहूलियत होगी। विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने बताया कि छात्रों को परिभ्रमण करने का उद्देश्य चीनी मिल कारखाना के अंदर होने वाली विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करना था। चीनी मिल के जीएम आरके तिवारी व उपप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया की देहाती क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद पीसी हाई स्कूल पटसा आधुनिक शिक्षा देने की और तेजी से बढ़ रहा है।  उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की साथ ही विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में, कुशल प्रबंधन व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे संस्करवान थे, जिससे विद्यालय की व्यवस्था अच्छी प्रतीत होती है। मौके पर अमित किशोर राय, श्यामसुंदर मुखिया,श्याम सिंह,मुकेश मिश्रा,शीतल,आराध्या,रूपेश,मिलि, अंजली,अन्नु, सत्यम,पीयूष, हर्ष,रेहान अहमद,शारदा,शिवानी,सपना आरती व अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment