विशेष नमाज-ए-तरावीह हुई मुक्कमल



हसनपुर : जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सिकंदर आलम के आवास पर चांद रात से चल रही नमाजे- ए- तरावीह शुक्रवार की रात हाफिज मो. फैसल के द्वारा समापन पर रोजेदारों ने नमाज अदा करने व सुनने का सवाब पाया। उन्होंने देश दुनिया में अमन, खुशहाली व तरक्की की सामूहिक दुआ मांगी। लोगों ने हाफिज को नजराना व फूल माला पहनाकर सम्मानित करने के बाद सिकंदर आलम ने कहा कि रमजान की चांद नजर आने के बाद शुरु होने वाली इस विषेश नमाज तरावीह की अहमियत है। अपने रब को राजी करने के लिए रात ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज लोग घंटे खड़े होकर पढ़ते व कुरान पाक भी सुनते हैं। उन्होंने ने कहा कि इस्लाम में रमजान के तीस दिन का तीन अशरों में बांटने की अहमियत बताई। पहले दस दिनों का अशरा रहमतों जबकि दूसरा अशरा गुनाहों से माफी व तीसरा अशरा जहन्नम से निजात का होता है। मौके पर हाजी मोहम्मद लाल बाबू,डॉ जावेद आलम,डॉ मोहम्मद मजीद,मो.अजहरूद्दीन,बशीर साहब,मो.आदिल,हाफिज मो.फ़ैज़,मोहम्मद रियाज, मोहम्मद कैफ ,मोहम्मद प्रिंस ,मोहम्मद अजहर ,मोहम्मद सलामत ,मोहम्मद अल्तमश ,मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद कामरान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment