

SIR विवाद : तेजस्वी यादव के आरोप पर वैशाली सांसद वीना देवी बोली - मुझे नही पता कैसे दो जगह आया नाम
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार चुनाव 2025 से पहले बिहार की सियासत में मतदाता सूची को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल उठा रहे हैं और एक के बाद एक नेताओं पर दो-दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा रहे है. इस बार तेजस्वी यादव ने वैशाली से एनडीए की सांसद और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की वीणा देवी पर को निशाना बनाया. हालाकि सांसद वीना देवी अपने बचाव में ये कहती नजर आई की उन्हे नही पता की उनका नाम दो जगह कैसे आ गया.
तेजस्वी के पोस्ट से हुआ खुलासा -
दरअसल तेजस्वी यादव ने बुधवार की देर रात अपने X अकाउंट पर दावा किया कि सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी और ईपिक नंबर हैं. उनके मुताबिक, एक आईडी का नंबर UTO1134543 है, जबकि दूसरा GSB1037894. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि वीणा देवी के नाम पर दो अलग-अलग जिलों और दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट दर्ज है. इतना ही नहीं, दोनों वोट अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी दर्ज हैं और वोटर लिस्ट में उनकी उम्र भी अलग बताई गई है, एक जगह 54 साल और दूसरी जगह 55 साल है.
हालाकि यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने इस तरह का आरोप लगाया है. इससे पहले उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी दो ईपिक नंबर और अलग-अलग उम्र दर्ज होने का दावा किया था. उन्होंने मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेता निर्मला देवी, उनके दो देवरों और कई अन्य लोगों के नाम भी गिनाए थे, जिनके पास दो-दो वोटर आईडी पाए गए है.
सांसद वीना देवी ने इन आरोपों पर कहा...
जब इस मामले को लेकर वैशाली सांसद वीना देवी से पूछा गया की आपका नाम वोटर लिस्ट में दो अलग अलग विधानसभा में आया है तो उन्होंने कहा की मेरा घर साहेबगंज के पारू में और 2001 से ही मै जितनी बार चुनाव लड़ी हूं उसमे यही का एड्रेस से लड़ी हूं, मुजफ्फरपुर में कैसे नाम आया मुझे नही पता. मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ तो बीएलओ आया था तो उसको नाम हटाने के लिए फॉर्म भरकर दे दिए. साथ ही तेजस्वी यादव के सवालों को लेकर कहा की विपक्ष का काम ही होता है बोलना. जब पत्रकारों ने पूछा की ऐसे कैसे हुआ तो उन्होंने साफ शब्दो में कहा की बीएलओ की गरबरी से ही हुआ होगा ऐसे, साथ ही कहा की 2001 से लेकर 2024 तक जितना भी चुनाव लडा हूं सब जगह पारू के एड्रेस पर ही चुनाव लड़ी हूं.
अब कही न कही तेजस्वी यादव के इन आरोपों के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है. जहां राजद और विपक्षी दल इस मुद्दे को चुनावी नैतिकता से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं एनडीए खेमे के नेता इसे महज राजनीतिक ड्रामा बता रहे है.
मुजफ्फरपुर से रिपोर्ट Rupesh Kumar

Post a comment