श्रुति ने कल्याणपुर बीडीओ का पदभार ग्रहण किया




सत्यम झा की रिपोर्ट



समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर सुश्री श्रुति ने पदभार ग्रहण किया। श्रुति के पदभार ग्रहण करते ही प्रखंड कार्यालय में लोगों के चेहरे खिले देखे गए। पदभार ग्रहण के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्या समाधान में उनकी अहम भूमिका होगी , हर संभव विधि सम्मत कार्य करूंगी। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास आदि के व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि बिचौलियों पर नकेल कसा जाएगा और आवास के कार्य पारदर्शिता पूर्वक होंगे।सुश्री श्रुति ने कहा कि मेरा सरकारी मोबाइल और हमेशा खुला रहेगा, प्रखंड के कोई व्यक्ति किसी भी समस्या को लेकर मोबाइल नंबर 94 318 18 228 पर शिकायत कर सकते हैं। मौके पर राजस्व पदाधिकारी विनीता कुमारी, अनिल कुमार चौधरी, शिव चंद्र चौधरी, ओम विकास कुमार, राजकुमार सिंह, अंचलाधिकारी कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment