उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों व अभिभावकों को जानकारी देने के लिये ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम अयोजित किया गया । इस अवसर पर छात्र,छात्राओं व अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। हसनपुर बीडीओ जयकिशन ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है और कई बार जानकारी के अभाव में वे योजनाओं से वंचित रह जाते हैं इसी के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार से छात्रों व अभिभावकों को दी गई। इन योजनाओं के साथ-साथ ‘शिक्षा संवाद’ में श्रम संसाधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग की चर्चा भी की गई। मौके पर बीडीओ जयकिशन, शिवजी मिश्रा, मुखिया रामसखा राय, सरपंच रामनरेश राय, मदनमोहन राय, पूर्व मुखिया जयप्रकाश राय, रामसखा राय, राजकुमार राय, अवनीश कुमार, सुधीर कुमार , नीलकमल राय समेत अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment