शेखपुरा : सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ फर्जीवाड़ा करते एक परीक्षार्थी और दो सॉल्वर गिरफ्तार

धीरज सिंह की रिपोर्ट


शेखपुरा में आज आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा जांच के क्रम में कहलगांव (भागलपुर) से परीक्षा देने आये छात्र राजीव कुमार कोनकल करते हुए इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश कुमार और शस्त्र बल बल के जवान पंकज कुमार ने किया. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एसपी बलिराम चौधरी ने बताया की राजीव कुमार को डीएम मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय से नकल करते जबकि लालबाग स्थित एक निजी मकान में छुपकर प्रश्न पत्र को सॉल्व कर रहे दो सॉल्वर अमृत कुमार और योगेश कुमार को धर दबोचा है. इनके पास से एक बलुटूथ मिनी डिवाइस, दो वायरलेस, एक मिनी बटन बैटरी, एक एप्पल आई फोन, बैग के अलावे कुल दर्जन भर आपत्ति जनक समान बरामद किया गया है.  तीनों की गिरफ्तारी कर पूछ-ताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

  

Related Articles

Post a comment