सेमापुर पुलिस ने अवैध शराब की कार्रवाई में 123. 75 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सेमापुर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर विदेशी शराब का जखीरा सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई . थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार को गुप्त सुचना मिलते हीं दल बल के साथ मोहना चाँदपुर के सटे मनिहारी धुरियाही में जमकर  छापेमारी की गई . थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान रामाकांत यादव उम्र 41 वर्ष ग्राम धुरियाही वार्ड - तीन ,थाना मनिहारी कटिहार को 123.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम की धारा के साथ शराब जप्त कर तस्कर को जेला भेजा गया .

  

Related Articles

Post a comment