हज पर गये बरेटा के लुतफुर डीलर के अनुज्ञप्ति को रद्द कर पैक्स को वितरण करने का एसडीओ ने दिया निदेश. डीलर में आक्रोश , एमओ ने पल्ला झाड़ा,

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सेमापुर बरेटा पंचायत के वार्ड छह के जनवितरण प्रणाली विक्रेता लुतफुर रहमान के अनुज्ञप्ति को रद्द करने के अनुमंडल कार्यालय से आदेश निकलते हीं प्रखंड के डीलरों में आक्रोश पनपने लगा हैं . कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के ज्ञापांक 150 दिनांक - 18 मई 2024 को निर्गत आदेश में बताया गया कि बरेटा पंचायत  के  अखिलेश रजक एवं अन्य तीन व्यक्ति द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि वार्ड छह के जनवितरण प्रणाली विक्रेता लुतफुर रहमान से राशन प्राप्त नही हो रहा हैं . वह हज करने मक्का गये हुए हैं जिसमें करीब दो माह का समय लग सकता हैं . स्थानीय जनवितरण विक्रेता  ने भी कार्यालय को बताया  कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता घर पर नही है . बिना सुचना एव अवकाश लिये दुकान बंद किये हुए हैं . आदेश में बिहार लक्ष्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( नियंत्रण ) आदेश 2016 के कंडिका 25 (क )का स्पष्ट उलंघन हैं. अतः लुतफुर रहमान जनवितरण प्रणाली विक्रेता पंचायत - बरेटा , प्रखंड बरारी की अनुज्ञप्ति संख्या - 6 / 95 को तत्तकाल प्रभाव से रद्द किया जाता हैं . साथ हीं उपभोक्ताओं के हित में रद्द विक्रेता के जनवितरण प्रणाली दुकान प्रा० कृ०सा०स० स० लिमिटेड (पैक्स ) बरेटा के साथ सम्बद्ध करने का आदेश एसडीओ ने दिया . एमओ को निदेश दिया कि लुतफुर रहमान से संबंधित लाभुकों को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड ( पैक्स ) बरेटा के दुकान से सम्बद्ध करते हुए उपावंटन कराने का निदेश पत्र जारी किया . पैक्स को ससमय राशन एवं किरासन का उठाव कर वितरण करने का निदेश दिया . जनवितरण प्रणाली विक्रेता लुतफुर रहमान के नामिनि पुत्र तेजा बताते हैं कि सब कुछ अचानक हुआ . पिता हज पर एमओ साहब से मौखिक बातकर निकल गये . जबकि नामिनि इसलिए बनाया जाता हैं कि विशेष परिस्थिति में लाभुको को ससमय राशन मुहैया होता रहे यह मौका भी नही दिया गया . स्पष्टीकरण भी नही पूछा गया . क्या गल्ती थी जो ऐसा किया गया . यह भी बताया कि बरेटा  के ही जनवितरण विक्रेता दीपक सिंह करीब एक वर्ष इलाजरत बाहर रहे . शीतल चौधरी करीब पाँच माह इलाज के लिए बाहर गये . उक्त डीलर ने बिना अवकाश उपचार में रहे इनकी दुकान नामिनि ने संचालित किया था . आखिर धार्मिक कार्य में ऐसी कार्रवाई से दुःख हुआ . प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदर्श कुमार से पूछने पर बताया कि अनुमंडल कार्यालय के निदेश पर पालन किया जायेगा . एक सवाल कि लुतफुर रहमान ने बात कर हज पर जाने को तैयार हुए एमओ ने कहा आवेदन अप्राप्त हैं. नवगठित डीलर संघ पर डीलरों ने भी उंगली उठानी शुरू कर दी जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं . जबकि प्रखंड अन्तर्गत डीलर हीं डीलर के पीछे पड़े हुए जो परेशानी का सबब बन सकता है .

  

Related Articles

Post a comment