समस्तीपुर : हसनपुर के पटसा गांव स्थित शिवशंकर झा आश्रम में मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का किया गया आयोजन



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर(हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के औरा पंचायत अंतर्गत आनेवाले पटसा

गांव स्थित शिवशंकर झा आश्रम में मां तारा क्लिनिक की और से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रविशंकर सिंह ने किया वहीं शिविर का संचालन बिहार सरकार के  कृषि विभाग के वरिष्ठ कर्मी सह समाजसेवी सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा के द्वारा किया गया ।इस शिविर में हृदय रोग , मधुमेह , ब्लड शुगर, उच्चरक्तचाप सहित अन्य रोगों से बचाव हेतु  आवश्यक सुझाव व परामर्श दिया गया ।शिविर के दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों का मुफ्त चिकित्सा जांच कर संबंधित रोग से बचाव की दवाइयां भी दी गई।साथ ही सभी अतिथियों को पाग, माला व चादर से सम्मानित भी किया गया।इस अवसर  पर डॉ रविशंकर सिंह, डॉ देवी प्रसाद अग्रवाल, गंगाधर यादव , सुबोध कुमार, राजकुमार लाल, घनश्याम झा, छब्बू यादव,मंगली देवी, आशुतोष झा,पवन यादव, टुनटुन चौधरी,अजीत कुमार राउत,कंचन देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment