पिपरा भट्टा टोला गांव में सड़क पक्कीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया.



 पिपरा भट्टा टोला गांव में सड़क पक्कीकरण कार्य का शुभारंभ दौरान मौजूद जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण। 


 हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत अंतर्गत पिपरा भट्टा टोला गांव में षष्टम वित्त आयोग योजना अंतर्गत पंचायत समिति मद से 7 लाख 17 हजार छः सौ रुपये की लागत राशि से बनने वाली सड़क का उद्घाटन मुखिया कन्दलाल मुर्मू, समाजसेवी गौतम कुमार, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार झा, समिति सदस्य अरज लाल सोरेन, समिति सदस्य शत्रुघ्न मंडल, विनोद मंडल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर मुखिया कन्दलाल मुर्मू ने बताया कि बलुआ पंचायत वार्ड संख्या सात में शंकर टुडू के घर से मंगल मरांडी खेत तक सड़क का पक्कीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया है. मौके पर समाजसेवी गौतम कुमार ने कहा कि प्रखंड में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. बताया सड़क में गड्ढे व खाई होने के कारण यहां के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सड़क पक्कीकरण हो जाने से आमजनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. साथ ही कहा कि लगातार यहां के लोगों को आवाजाही में समस्या होती थी. खास करके बरसात के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. बताया ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सड़क का पकीकरण कार्य कराया जा रहा है. सड़क के पक्कीकरण हो जाने से लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी. मौके पर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन होने से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है. इस अवसर पर अभय कुमार साह, धीरेन्द्र साह, अमित कुमार मंडल, टुनटुन साह आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment