

पटना में RJD नेता को गोलियों से अपराधियों ने भून दिया, जांच में जुटी पटना पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Sep-2025
- Views
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां राजद नेता को गोलियों से भून दिया गया है ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित मुन्नाचक इलाके का है जिसमें राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय को घात लगाकर पीछा कर रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारी है ।पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राज कुमार राय पॉलिटिकल पार्टी से संबंध रखते थे साथ ही इनका कुछ जमीन सम्बन्धी कारोबार था ।अपराधी दो की संख्या में सीसीटीवी में दिखे है ।घटना स्थल से 6 खोखा बरामद हुआ है ।मृतक मूल रूप से वैशाली राघोपुर के रहने वाले थे वर्तमान में मुन्नाचक में रहते है किसी काम से वापस चार चक्का वाहन से लौटे थे और घर के ठीक पहले गली में होटल से कुछ खाने का सामान खरीदने लगे जिस दरम्यान अपराधियों ने 6 गोलियां उनके ऊपर चला दी जिससे वे जमीन पर गिर पड़े ।घटना की सूचना मिलते ही चंद कदम की दूरी पर अवस्थित चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को pmch अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राजद नेता को मृत घोषित कर दिया फिलहाल घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार,asp सदर श्री अभिनव,कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार सहित चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष मामले की पड़ताल में जुटी है।

Post a comment