पूर्णिया : एंबिशन में छात्र छात्राओं को मिल रहा मुकाम


पिछले 21 साल से शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में एक एंबिशन कोचिंग लगातार कोसी सीमांचल में सफलता का परचम लहरा रहा है। यहां से पढ़कर निकले बच्चे ऊंचे मुकाम पर हैं। यहां आई आईटी नीट के साथ बारहवीं के बच्चों को तमाम सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा दी जाती है। अनुशासन के साथ पूर्ण शैक्षणिक माहौल में बच्चों का भविष्य संवारा जाता है। छनये सत्र की शुरूआत पहले बैच के साथ 18 अप्रैल से हो रही है। इस संस्थान में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल सुविधा है। साल 2022-23 में जेई एडवांस, मेन , नीट, में काफी संख्या में छात्रों ने बाजी मारी। एंबिशन कोचिंग संस्थान के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि यहां हरेक फैकल्टी के विशेषज्ञ शिक्षक छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। लिहाजा हर साल यहां के बच्चे सफल होकर मंजिल हासिल कर रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment