पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, मिनिगन फैक्ट्री का उद्भेदन।।



बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कई हत्याकांड सहित बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्ज डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में वांटेड अपराधी रोशन शर्मा उर्फ कुमार को गिरफ्तारी के दौरान घायल कर दिया गया. घटना तब हुई जब शर्मा ने पुलिस कस्टडी में सिपाही का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. गोली उसके पैर में लगी है. जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए रोशन शर्मा को पटना लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने फुलवारीशरीफ के इलाकों में छिपे हथियारों की जानकारी दी . शर्मा की निशानदेही पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने फुलवारीशरीफ के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से अवैध हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए. वहीं, रोशन शर्मा को बरामदगी स्थल पर ले जाते समय उसने पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन उसके आक्रामक रवैये के कारण आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी. गोली उसके पैर में लगी. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताते चले, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में डकैती, हत्या और अपहरण सहित 15 से अधिक मामलों में रोशन शर्मा वांटेड है. पुलिस बैरिया बस स्टैंड के पास एक बस चालक की हत्या और अन्य संगीन मामलों की जांच कर रही है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रोशन शर्मा एक खतरनाक अपराधी है, जो पुलिस को चकमा देने में माहिर है. उसने हथियार छीनकर हमले की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई अनिवार्य थी. इस मामले पर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने और क्या कुछ कहा, देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

  

Related Articles

Post a comment